मेरठ में घर से बुलाकर छात्र की गोली मारकर हत्या
मेरठ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मवाना कस्बे में रविवार की देर रात घर से बुलाकर कक्षा दस के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित के परिजन रात में ही घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। मवाना कस्बे के मोहल्ला कल्याण सिंह में व्यापारी गुफरान का बेटा आहिद कक्षा दस का छात्र था। रविवार की देर रात आहिद को उसके कुछ सहपाठी घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद मोहल्ला तिहाई में पड़ियों वाली गली में उसे बुरी तरह से पीटा और इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली सिर और दो गोली पेट में लगी। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में भगदड़ मच गई।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ मवाना आशीष शर्मा और इंस्पेक्टर अतुल कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि घर से बुलाकर छात्र की हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के घरों पर दबिश दी गई, लेकिन वे घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। तीन दिन पहले आहिद का अपने दोस्तों से झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।