Logo
Header
img

सुलतानपुर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव

सुलतानपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। गोसाईगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव घर के बाहर पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने लाश को नीचे उतारकर जांच के बाद पोस्टमार्टम भेजा। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव निवासी जेठू का शव को घर के बाहर लगे पेड़ से लटका मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। पिता नन्हे लाल निषाद ने पुलिस को बताया कि बेटा जेठू बीती रात परिवार के साथ बैठकर खाना खाया और कमरे में सोने के लिए चला गया। कब वो घर से निकला इसकी जानकारी किसी को भी नहीं। उसने यह कदम क्यों उठाया है इसके बारे में परिवार को कुछ पता नहीं है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Top