Logo
Header
img

रायपुर : सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सच की हुई जीत : कौशिक

रायपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नोटबंदी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सराहनीय व स्वागत योग्य है, इस फैसले से सच की जीत हुई है, देश की तरक्की की जीत हुई है, इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है और विश्व में हमारा मान बढ़ा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो लोग लगातार देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने में लगे हुए थे। इसके लिये भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें देश की तरक्की से कोई वास्ता नहीं है। अब उन्हें गहरी चोट पहुंची हैं, यह फैसला सच का दर्पण है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिये काम कर रहें हैं मेहनत की प्रकाष्ठा से राष्ट्र के विकास देकर सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है और इससे आगे भी भारत को विश्व की और अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था के दिशा में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया है। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ही अपने लूट भ्रष्टाचार के छह दशकों के शासन की उन काली गाथाओं से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिये झूठी व भ्रम वाली कहानियां गढ़ते रहें आज न्यायालय ने उन सब का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बन रहा है।भारत विश्व की पहली तिन अर्थव्यवस्था में पहुंच कर ही रहेगा। उन्होंने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया हैं।
Top