Logo
Header
img

सुनवाई के लिए आई अजीबोगरीब याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक अजीबोगरीब याचिका सुनवाई के लिए आई। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की गई थी कि देवघर के बाबा अनुकूल ठाकुर को ही सभी धर्मों के लोग परमात्मा मानें। कोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि ये कैसी मांग है। भारत में सबको अपना धर्म मानने का अधिकार है। आप जिसे चाहो मानो, पर आप सबको मानने के लिए कैसे मजबूर कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि ये याचिका पब्लिसिटी के लिए दायर की गई है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि ये बहुत छोटा जुर्माना है, लेकिन यह इसलिए जरूरी है ताकि लोग ऐसी याचिकाओं के रूप में जनहित याचिकाओं का दुरुपयोग न करें।
Top