उद्योग विभाग के फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी के सस्पेंड के आदेश पर मुख्यमंत्री ने लगायी रोक
पटना, 3 जून (हि.स.)। उद्योग विभाग के फोर्थ ग्रेड के सरकारी कर्मचारी रवि कुमार के सस्पेंड के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने रोक लगा दी है।
रवि कुमार को विभाग के सचिव संदीप पौंडरिक ने 17 मई को बकायदा आदेश निकाल कर सस्पेंड कर दिया था।सामान्य प्रशासन विभाग सीएम नीतीश के अंदर आता है। विभाग की ओर से आदेश की कॉपी विभाग, विभागाध्यक्ष, डीएम, कमीशनर, आयोग को भेजी है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने रवि कुमार के सस्पेंड करने के आदेश पर लगाये गये रोक पर दलिल देते हुए कहा है कि चूंकि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अल्प वेतन भोगी हैं। इन लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण करने से काफी असुविधा होती है। नए स्थान पर इनके सामने आवास की भी कठिन समस्या आ जाती है। इन लोगों को विशेष प्रशासनिक कारणों को छोड़कर जैसे पद समाप्त होने पर आदि पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण नहीं किया जाए। यदि वे सचिवालय में कार्यरत हैं तो वे सचिवालय में ही काम करेंगे। यही स्थिति विभिन्न अनुमंडल तथा प्रखंड में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर भी लागू होगी लेकिन, स्वास्थ्य अथवा मनोवांछित आधार पर स्थानान्तरण की कार्रवाई उनके आवेदन पर की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि 17 मई को जब विभाग के सचिव संदीप पौंडरिक कार्यालय पहुंचे तो रवि कुमार फोन पर बात करते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरा रहे थे। इस दौरान सचिव महोदय को देखकर भी रवि ने फोन नहीं रखा और बात करते हुए उनके सामने से गुजर गया। जिसे अनुशासन के खिलाफ मानते हुए सचिव ने उसे 17 मई को बकायदा आदेश निकाल कर सस्पेंड करते हुए उसका स्थानांतरण किशनगंज कर दिया था लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आदेश पर रोक लगा दिया है।