Logo
Header
img

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन भी मंत्री बने

चेन्नई, 14 दिसंबर (हि.स.)। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक और पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन को यहां बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की मौजूदगी में उदयनिधि को राजभवन में हुए सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पिता एम के स्टालिन की तरह सफेद शर्ट पहने उदयनिधि ने तमिल भाषा में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में खत्म हो गया। 45 वर्षीय उदयनिधि को राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है। इससे पहले सोमवार को राजभवन ने कहा था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल से चेपक-थिरुवल्लिकेनी के विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी प्रदान कर दी है।
Top