चेन्नई, 20 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु विधानसभा का इस वर्ष का पहला सत्र आज सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। आज होने वाली पहली बैठक में राज्यपाल आर.एन. रवि अभिभाषण देंगे। अभिभाषण देने के लिए तमिलनाडु विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल आर.एन. रवि का परंपरागत रूप से स्वागत किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु और विधानसभा के प्रधान सचिव श्रीनिवासन राज्यपाल को सदन के भीतर लेकर आएंगे। राज्यपाल अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे, जबकि पास की कुर्सी पर विधानसभा अध्यक्ष बैठेंगे।
वर्ष 2024 और 2025 में राज्यपाल आर.एन. रवि ने अभिभाषण पढ़ने से परहेज किया था। इसके पीछे उन्होंने यह कारण बताया था कि उनकी मांग के अनुसार सदन की कार्यवाही की शुरुआत में राष्ट्रगान का वादन नहीं किया गया। राष्ट्रगान को सबसे पहले बजाने की राज्यपाल की मांग को स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में, आज राज्यपाल अभिभाषण देंगे या बिना पढ़े ही लौट जाएंगे—यह अभी साफ नहीं है।
सबसे पहले ‘तमिल ताई वाज़्थु’ (तमिल माता की वंदना) गाया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल अंग्रेजी में अभिभाषण देंगे। उस अभिभाषण का तमिल अनुवाद विधानसभा अध्यक्ष पढ़ेंगे। यदि राज्यपाल अभिभाषण दिए बिना ही लौट जाते हैं, तो विधानसभा अध्यक्ष उसे पढ़कर पूरा करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान का वादन होगा और आज की सदन कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।
इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि यह सत्र कितने दिनों तक चलेगा। जानकारी के अनुसार, दिवंगत विधायक पोन्नुसामी के लिए 21 तारीख को विधानसभा में श्रद्धांजलि प्रस्ताव पारित किया जाएगा और उस दिन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
22 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर विधायकों द्वारा चर्चा होगी। इस पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सत्र के अंतिम दिन यानी 24 तारीख को जवाब देंगे, ऐसा बताया गया है।
विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण इस सत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एआईएडीएमके और भाजपा जैसी पार्टियां सत्तारूढ़ दल और सरकार के खिलाफ लगाए जाने वाले आरोपों की सूची लेकर आएंगी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सहित मंत्री और सरकार पक्ष पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरेंगे। इसलिए इस विधानसभा सत्र में राजनीतिक हलचल की कोई कमी नहीं रहने वाली है।