Logo
Header
img

मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। चुघ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने खुलेआम घोषणा की है कि कांग्रेस मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में आरक्षण देने के लिए संविधान तक में संशोधन करेगी। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा संविधान में बदलाव की ऐसी बात कहना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कांग्रेस को ऐसे नेता को तत्काल उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए।

भाजपा महासचिव चुघ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी जयराम रमेश ने राज्यसभा में भाजपा नेताओं के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस देकर शिवकुमार के बयान का बचाव करने की शर्मनाक कोशिश की है। पहले शिवकुमार गांधी परिवार को खुश करने के लिए संविधान बदलने तक की बात करते हैं, फिर उन्हीं को बचाने के लिए जयराम रमेश सामने आ जाते हैं। कांग्रेस में गांधी परिवार की चाटुकारिता के अलावा और कोई सिद्धांत नहीं बचा है।

चुघ ने कहा कि कांग्रेस में तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी, जिन्होंने मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद में पलट दिया था। यही तुष्टीकरण बाद में मनमोहन सिंह के उस बयान में भी झलका, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। कांग्रेस के नेतागण डॉ. आंबेडकर की फोटो और संविधान की प्रति जेब में लेकर घूमने का दिखावा करते हैं, लेकिन सत्ता के लालच में संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आते।

चुघ ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की नीति हमेशा से भेदभावपूर्ण रही है। इसमें भविष्य में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा। केवल कर्नाटक ही नहीं, बल्कि तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार मुस्लिमों को आरक्षण सूची में डालकर चुपचाप पिछला दरवाजा खोलकर आरक्षण दे रही है। राहुल गांधी, जो स्वयं को संविधान के रक्षक बताते हैं, इस गंभीर मामले पर अब मौन क्यों हैं? चुघ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय हितों को ताक पर रखकर तुष्टीकरण की नीति अपनाई है।-----------

Top