टास्क फोर्स ने 802 ग्राम चरस के साथ दो युवक किए गिरफ्तार
कुल्लू, 10 अक्तूबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला सोमवार मध्य रात्रि उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम भराड़ी फोरलेन में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान टीम द्वारा एक वॉल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान टीम ने दो युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 802 ग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हेमराज वर्मा ने बताया की टीम द्वारा आरोपी टीकम राम (21) पुत्र सुहानू राम निवासी पनाली, तहसील बालीचौकी जिला मंडी व वीर सिंह (27) पुत्र छापे राम निवासी खलायूं, बालीचौकी जिला मंडी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी जांच के लिए मामला संबधित थाना को सौंप दिया गया है।