Logo
Header
img

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भाजपा महासचिव बीएल संतोष को नोटिस

हैदराबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भाजपा नेता बीएल संतोष को बीती देर रात नोटिस जारी किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरु के मल्लेश्वरम कार्यालय में यह नोटिस भेजा गया है। सीआरपीसी की धारा-41ए के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। भाजपा के प्रमुख नेता बीएल संतोष को आईपीसी की धारा-41ए के तहत 21 नवंबर को बंजारा हिल्स के एसआईटी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया है कि पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पूछताछ के लिए सहयोग करने और जब भी बुलाएंगे, उस समय आने का अनुरोध एसआईटी अधिकारी ने किया है। मोबाइल, लैपटॉप व अन्य उपकरणों को जांच के दौरान लाने और उसमें मौजूद डेटा को डिलीट या ध्वस्त नहीं करने की बात भी एसआईटी ने बीएल संतोष को भेजे गए नोटिस में कही है।
Top