Logo
Header
img

पश्चिम बंगाल में जारी है बारिश का सिलसिला

कोलकाता, 1 मार्च, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत झाड़ग्राम, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है। इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं और आसमान में बिजली भी कड़क रही है। मंगलवार सुबह से ही उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। यहां भी तेज हवाएं चल रही हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जिसकी वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है। न्यूनतम तापमान गिरकर 21.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से आठ डिग्री कम है। बुधवार तक इसी तरह से रुक रुक कर लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
Top