Logo
Header
img

बंगाल को मिली ठंड से मुक्ति, तापमान 30 डिग्री के पार

कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड पूरी तरह खत्म हो गई है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस के करीब है जो सामान्य से अधिक है। न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने के बाद सर्दी खत्म हो जाती है और हल्की गर्मी का एहसास होने लगता है। कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के इलाके में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से ठंड का समापन हो चुका है। सप्ताहांत तक तापमान और अधिक बढ़ेगा जिसकी वजह से गर्मी की शुरुआत होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कोचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार में भी इसी तरह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर कहें तो बंगाल से ठंड लगभग विदा हो गई है और धीरे-धीरे गर्मी शुरू हो रही है।
Top