पश्चिम बंगाल में बारिश थमी, चढ़ने लगा पारा
कोलकाता, 26 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के बड़े हिस्से में बारिश थमने के बाद पारा फिर चढ़ने लगा है। इससे गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बताया राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सिय कम है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
सनद रहे मार्च अंत से अप्रैल मध्य तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार रह रहा था। इसकी वजह से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। विभाग के मुताबिक इस सप्ताहांत आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश अगले हफ्ते हो सकती है।