Logo
Header
img

बंगाल में अब बारिश के आसार नहीं, तापमान में बढ़ोतरी रहेगी जारी

कोलकाता, 8 अप्रैल। मौसम विभाग ने जहां देश के दूसरे राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जाहिर की है वहीं पश्चिम बंगाल में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि अगले हफ्ते से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी शुरू होगी और लू भी चलेगी। शनिवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से दिन के समय भीषण गर्मी लग रही है। अभी अप्रैल महीने की शुरुआत है और तापमान के करीब 40 डिग्री के आसपास होने की वजह से लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से गर्मी और परेशानी बढ़ाएगी।
Top