Logo
Header
img

नेपाली कांग्रेस में देउबा को संसदीय दल के नेतृत्व से हटाने के लिए महामंत्री थापा सक्रिय

नेपाली कांग्रेस के भीतर खींचतान बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के भीतर एक गुट ने अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को संसदीय दल के नेतृत्व से हटाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा इन दिनों देउबा को संसदीय दल के नेता पद से हटाने के लिए सक्रिय हैं। हाल ही में वह कई अवसरों पर अपनी इस मंशा को जाहिर भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि देउबा का विकल्प खोजा जाना चाहिए।

शनिवार को विराटनगर में थापा ने खुलासा किया कि वह संसदीय दल का नेता बनने के लिए गणित पूरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन नंबर आएगा, उस दिन संसदीय दल का नेता बनने की कोशिश करूंगा।

नेपाली कांग्रेस के संविधान के मुताबिक संसदीय दल का नेता बनने के लिए सांसदों का बहुमत जरूरी है। देउबा से संसदीय दल के नेता का चुनाव हारने वाले थापा ने फिर नई कोशिश शुरू कर दी है।

कांग्रेस के नियम के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के लिए संसदीय दल का नेता होना आवश्यक है। यथास्थिति में देउबा के अलावा नेपाली कांग्रेस का कोई अन्य नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।

नेपाली कांग्रेस नेपाल की संसद में सबसे बड़ी पार्टी है। प्रतिनिधि सभा में कांग्रेस के 88 सांसद हैं। देउबा के पास कांग्रेस संसदीय दल में स्पष्ट बहुमत है।

दिसंबर 2022 में जब संसदीय दल का चुनाव हुआ तो देउबा को 64 वोट और गगन थापा को 25 वोट मिले । उस समय कांग्रेस के 89 सांसद थे ।

अगर थापा देउबा के पक्ष से 20 सांसदों को अपने साथ खींच सकें तो वह देउबा को संसदीय दल के नेता पद से हटा सकेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/दधिबल

Top