Logo
Header
img

थार सवार बदमाशों ने गांधी नगर एसीपी की गाड़ी को मारी टक्कर

जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। धुलंडी पर ड्यूटी के दौरान थार सवार बदमाशों ने एसीपी गांधी नगर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद एसीपी और कॉन्स्टेबल ने अपने आप को बचाया। एसीपी की सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। एसीपी के साथ मौजूद कॉन्स्टेबल ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।


थानाधिकारी आशुतोष ने बताया कि शुक्रवार को धुलंडी के दिन एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार इलाके में गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे एसीपी की कार रिजर्व बैंक चौराहे के पास थी। इसी दौरान पीछे से एक थार गाड़ी आई। थार ने एसीपी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद एसीपी और गाड़ी में बैठा जाप्ता लोगों को दूर करने लगे। इस दौरान बदमाशों से खुद को बचाने के लिए एसीपी डिवाइडर की तरफ भागे। बदमाश सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से निकल गए। इस पर पुलिस अधिकारी ने कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन कार चालकों का सुराग नहीं लगा। मौके पर कुछ लोगों ने कार का वीडियो बनाया। इसके आधार पर पुलिस को थार का नंबर मिला। इस के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आरोपित कार चालकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।


एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक है और उन्हे कोई चोट नहीं आई है। मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Top