नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के कंझावला में हुई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि आरोपितों के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी। यह जघन्य अपराध है और इसके लिए संविधान प्रदत्त सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
दरअसल सोमवार को राजघाट में 50 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करने के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बहुत दुख होता है ऐसी घटनाओं को देखकर। वह अभी भी समझ नहीं पा रहे है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है। गंभीर और बेहद विभत्स घटना पर हम परिजनों के साथ हैं। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है और वह खुद ही परिवार के साथ संपर्क में है। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और एलजी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने इस घटना में आरोपितों के खिलाफ हुई एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि एफआईआर में 304 ए दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपितों को बचाने के लिए सबसे हल्की धारा लगाई है, जिसकी बेल थाने से ही हो जाती है और कोर्ट जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने इलाके के एसएचओ और डीसीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।