Logo
Header
img

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले लगभग 9 सालों में देश की साख विश्व पटल पर सशक्त हु

अम्बाला, 13 अप्रैल केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले लगभग 9 सालों में देश की साख विश्व पटल पर सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पूर्व देश के लोगों में जो निराशा के भाव थे, वह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद आशा में तब्दील हुए हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री आज एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला में नवनियुक्त उम्मीदवारों और अन्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 209 लोगों को रेलवे में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये जबकि देशभर में 45 स्थानों पर 71 हजार से अधिक नव नियुक्तों को नियुक्ति पत्र का वितरण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों ने सुना और देखा। केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र दिये गये हैं और वे नौकरी के लिये चयनित हुए हैं, वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके जैसे अन्य लोग भी इसके लिये दावेदार थे, वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ करें, जिससे की देश में सम्पन्नता आए और बेरोजगारी में कमी आ पाए। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी कम हो, इसके लिये सरकार के साथ-साथ अन्य सभी लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे पूरी कर्मठता और तन्मयता के साथ देश को आगे ले जाने के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा कि 1966 में जब पंजाब से अलग होकर हरियाणा अलग प्रदेश बना था, उस समय लोगों में यह संशय था कि हरियाणा कैसे पनपेगा क्योंकि हरियाणा पूरी तरह से उस समय किसानी पर निर्भर था। आज हरियाणा प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की की नईं उंचाईयों को छू रहा है। यहां के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार हरियाणा की तरक्की के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दूसरा रोजगार मेला है, जो लगाया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा बेरोजगारी को दूर करने के लिये विशेष कदम उठाए गये हैं तथा इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा भी इसके लिये विशेष तौर पर योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान पिछले तीन सालों में विकास के कार्य थोड़े अवरूद्ध हो गये थे, जिसे अब तेज गति के साथ किया जाएगा। सहयोगी राज्य सरकारों के साथ मिलकर भारत सरकार सृजन कर रही हर महीने लगभग एक लाख नए रोजगार, महिलाओं दिव्यांगजन और आकांक्षी जिलों के अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा। सभी नियुक्तियां यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है, विशेष ऑनलाईन सिस्टम से खाली पदों एवं भर्ती प्रक्रिया की निगरानी, विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नव नियुक्तों की ऑनलाईन टै्रनिंग के लिए कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल, सरल, निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया से की जा रही हैं। इस मौके पर डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया, एडीआरएम रवि गुप्ता, एडीआरएम जेएस नारंग के साथ-साथ रेलवे के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Top