Logo
Header
img

युवती ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया। भी दी गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर बुधवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि आज सुबह वह घर में अकेली थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाला विजयपाल नाम का युवक जबरदस्ती घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा युवती ने जब इसका विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देना लगा। इसी बीच पीड़िता ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग मौके पर जुटे। इसी बीच आरोपित चकमा देकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपित विजयपाल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया हैं और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
Top