सौ करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बाद अब फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रेस 150 करोड़ की ओर शुरू हो गई है। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन जादुई नंबर पर पहुंचकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी। कई राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध होने के बावजूद फिल्म 112.99 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
पूरी फिल्म इस कहानी पर आधारित है कि कैसे हिंदू और ईसाई लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाया जाता है और उनका धर्मांतरण किया जाता है। इस वजह से फिल्म पर देश भर में विवाद शुरू हो गया, तो कुछ ने फिल्म की तारीफ भी की। कमाई के मामले में इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में सोमवार को भी अच्छी कमाई की है। फिल्म ने रविवार को 16.40 करोड़ और सोमवार को 10 करोड़ रुपये बटोरे हैं। अगर मंगलवार के आंकड़ों को जोड़ दें तो फिल्म की कमाई 140 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
इससे साफ है कि जल्द ही यह फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। कुछ फिल्म विश्लेषकों ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले कुछ दिनों में फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ से अधिक हो सकती है।