Logo
Header
img

जींद : ग्राम सचिव लगवाने का झांसा दे ठगे 20 लाख

 ग्राम सचिव लगवाने का झांसा दे तथा उधार राशि लेकर साढ़े 40 लाख रुपये हड़पने पर जुलाना थाना पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव अकालगढ़ निवासी जयभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आशीष बेरोजगार था। नवंबर 2020 में उसके बेटे का संपर्क गांव ब्राह्मावास निवासी आयुष के साथ हुआ। आयुष ने बताया कि उसका पिता राजेश तथा मां माया देवी सरकारी नौकरी लगवाने का कार्य करते हैं। जिन्होंने सेटिंग करके उसका भी एमबीबीएस में सिलेक्शन करवाया हुआ है।

आयुष की मार्फत उसका बेटा आशीष उसके पिता राजेश तथा मां माया देवी से मिला। जनवरी 2021 में उसने बेटे आशीष ने रिश्तेदार गांव मोरखी निवासी विकास गौत्तम, विक्रम, गांव पेटवाड हिसार निवासी विकास को ग्राम सचिव लगवाने के लिए कहा। जिन्होंने नौ व 10 जनवरी 2021 को ग्राम सचिव की परीक्षा दी हुई थी। जिसकी एवज में राजेश तथा उसकी पत्नी माया ने प्रत्येक कैंडिडेट के 15 लाख रुपये की डिमांड की। 11 तथा 12 जनवरी को 20 लाख रुपये की राशि आरोपितों को दे दी गई। कुल मिला कर आरोपितों ने उनसे 38 लाख रुपये ले लिए। कुछ दिनों के बाद सरकार ने ग्राम सचिव परीक्षा को रद्द कर दिया। इसके बाद भी आरोपित उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देते रहे। मई 2021 में वह आरोपितों की कैमिस्ट की दुकान पर गया था। आरोपितों ने जरूरत बताते हुए साढ़े 21 लाख रुपये और उधार ले लिए।

आरोपितों ने राशि को जल्द लौटने का आश्वासन दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने राशि को नहीं लौटाया। जब उसने राशि के लिए दबाव बनाया तो आरोपितों ने उसे मुकद्में में फंसाने की धमकी दी और राशि लौटाने से मना कर दिया। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने जयभगवान की शिकायत पर राजेश तथा उसकी पत्नी माया देवी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है।

Top