Logo
Header
img

बांदा में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान

बांदा, 22 अप्रैल अतर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ये दोनों शुक्रवार की रात से गायब थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जानकारी परिवार को दी है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम छिवांव निवासी शिव कुमार वर्मा की बेटी रोशनी उर्फ बूंदी (18) का गांव के ही राकेश (25) के साथ काफी अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे और एक-दूसरे से मिलने पर आपत्ति जताते थे। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे दोनों घर से गायब हो गए। शनिवार को दोनों के कटे हुए शव ग्राम नंदना रेलवे पटरी के पास बरामद हुए। रेलवे कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतक राकेश के पिता मुन्नीलाल ने बताया कि बेटे ने यह कदम क्यों उठाया मुझे कुछ पता नहीं है। शायद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी तरह मृतक की बड़ी बहन आशा ने बताया कि मुझे आज भाई के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना मिली, जिससे मैं अपने ससुराल से यहां पहुंची हूं। मृतका के बारे में मैं कुछ नहीं जानती हूं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह अतर्रा थाना क्षेत्र में स्थित नंदना गांव में युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को शिनाख्त कर ली। युवक-युवती दोनों छिवांव गांव के रहने वाले हैं और उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के कारणों का पुलिस जांच कर रही है।
Top