चीफ इंजीनियर को मेयर ने करवाया शहर का दौरा, दिखाई सीवरेज व्यवस्था
चीफ बोले, 4.60 करोड़ की लागत से कैमरे की निगरानी में होगी सीवरेजों की सफाई
नगर निगम की नजरों में सीवरेज जाम का प्रमुख कारण बने डेयरी संचालकों ने मेयर के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है। एक दिन पहले ही मेयर ने डेयरी संचालकों के साथ गुरुवार के लिए बैठक निश्चित की थी, लेकिन तय समय पर कोई डेयरी संचालक नहीं हुआ और मेयर के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया।
मेयर ने यह कहते हुए बैठक बुलाने का निर्देश दिया था कि डेयरी संचालकों द्वारा सीवरेज में पशुओं का गोबर डालने की वजह से शहर में सीवरेज ब्लॉक की समस्या बनी हुई है। ऐसे में बैठक बुलाकर उनसे बातचीत की जाएगी। तय समय पर मेयर व अधिकारी बैठक के लिए डेयरी संचालकों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी डेयरी संचालक बैठक में नहीं आया। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने डेयरी संचालकों की पहचान करके 17 पशुपालकों को नोटिस जारी किए हैं। निगम का कहना है कि उनकी वजह से वार्ड में सीवरेज जाम की समस्या पैदा हो रही है।
सीवरेज जाम का एक बड़ा कारण गोबर है। काफी देर इंतजार करने के बाद डेयरी संचालक तो नहीं पहुंचे, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर राकेश अवश्य निगम कार्यालय पहुंच गए। उनको साथ लेकर मेयर गौतम सरदाना ने मिल गेट सहित कई क्षेत्रों का उन्हें निरीक्षण करवाया और बताया कि शहर के वार्डों में सीवरेज जाम की समस्या की शिकायतें आ रही हैं। नगर निगम ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए शहर के सभी सीवरेज की सफाई करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 4.60 करोड़ का टेंडर लगाया गया है।
चीफ इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि शहर के सीवरेज सिस्टम की की सफाई के लिए 4 करोड़ 60 लाख का टेंडर लगाया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सीवरेज लाइनों की कैमरे की निगरानी में सफाई करवाई जाएगी। इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को सीवर जाम की समस्या बिल्कुल भी नहीं रहेगी। मेयर गौतम सरदाना व चीफ इंजीनियर ने वार्ड-5 की सीवर लाइन का निरीक्षण किया।
मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि मील गेट क्षेत्र की सीवर समस्याओं के बारे मे चीफ इंजीनियर को अवगत करवाया है। चीफ इंजीनियर ने अगले एक सप्ताह तक सीवरेज समस्याओं से समाधान करने का भरोसा दिलाया है। इसके बाद मिल गेट क्षेत्र सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर एसई शिवराज सिंह, एक्सईएन बलकार रेडू, बलविंदर नैन, पार्षद भूप सिंह रोहिला, पार्षद मनोहर लाल, पार्षद डॉ. उमेद खन्ना आदि मौजूद रहे।