Logo
Header
img

माता-पिता से नाराज होकर घर छोडक़र गए बालक को पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचाया

जिला फतेहाबाद में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ-साथ मानवता और संवेदनशीलता के क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में थाना भट्टूकलां पुलिस ने समय पर कार्यवाही करते हुए एक लापता बालक को तलाश कर सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंपा, जिससे परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। शनिवार को भट्टू थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

मिली जानकारी के अनुसार, भट्टू मंडी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला सुनील उर्फ सोनी पुत्र पठान किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से नाराज होकर रात के समय बिना बताए घर से निकल गया था। परिजनों द्वारा काफी प्रयासों के बावजूद जब बालक नहीं मिला, तो उसके पिता पठान ने थाना भट्टू कलां पहुंचकर रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी उप निरीक्षक राधेश्याम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई और टीम सहित बालक की तुरंत तलाश शुरू कर दी। शहर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ ही समय बाद बालक सुनील एक पार्क में अकेला बैठा मिला, जिसे पुलिस टीम ने सहानुभूतिपूर्वक समझाया और उसके विश्वास को जीतते हुए अपने माता-पिता के पास जाने के लिए तैयार किया। इसके उपरांत बालक को सही-सलामत उसके माता-पिता के हवाले किया गया, जिन्हें बच्चे के सुरक्षित मिलने पर अत्यंत राहत व खुशी प्राप्त हुई। परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन को सदेंश देते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस का प्रयास है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ हर नागरिक की सहायता और सुरक्षा के प्रति भी पूर्ण संवेदनशीलता बरती जाए। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों व असहाय व्यक्तियों के मामलों को प्राथमिकता से निपटाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

Top