जोधपुर, 30 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में 31 मई को एक बार फिर ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा। सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते जिलों में मॉक ड्रिल के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को जोधपुर में भी मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल शाम पांच बजे होगी। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश मिले है। इस दौरान चेतावनी भरे सायरन बजने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। युद्ध जैसे हालात और हमले की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य का अभ्यास भी इस मॉक ड्रिल में किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों और बचाव कार्यों की तैयारियों को भी जांचा जाएगा।
पहले हुई थी स्थगित
दरअसल पहले राजस्थान सहित चार राज्यों और एक केंद्र शसित प्रदेश में 29 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट रिहर्सल होनी थी लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित किया गया। अब 31 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट रिहर्सल होगी। इससे पहले 7 मई को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल की गई थी। तब कई खामियां सामने आई थी। इन खामियों को भी शनिवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल में जांचा जाएगा।
जारी किए दिशा-निर्देश
मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट रिहर्सल को लेकर सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदशों के सभी जिलों में 31 मई को सिविल डिफेंस अभ्यास आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में राजस्थान के सभी 7 संभागों के 41 जिलों में द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) का आयोजन होना है।