जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में हिमालय की तरफ से आ रही हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। शीतलहर के कारण तीन जगहों पर रात का पारा एक बार फिर से माइनस में आ गया है। मौसम विभाग ने माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस चार, फतेहपुर में माइनस 2.3 और चूरू में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस मापा है। इसके अलावा सात जगहों पर तापमान चार डिग्री से कम रहा है।
जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि दो दिन अभी ठिठुरन बरकरार रहेगी। साथ ही शनिवार से राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर के साथ बारिश का दौर शुरू होने और रविवार को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। शनिवार को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके असर से 28 जनवरी को दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोडक़र अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। 29 जनवरी को बीकानेर, शेखावाटी संभाग पर सर्वाधिक असर होगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर संभाग में दोपहर बाद तेज हवाएं चलेगी। कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 30 जनवरी से उत्तर और उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होगी। 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा। शीतलहर के कारण बीती रात माउंट आबू में माइनस 4, फतेहपुर में माइनस 2.3, चूरू में माइनस 0.5, बीकानेर में 1.9, करौली में 2, संगरिया हनुमानगढ़ में 2, पिलानी में 2.7, फलौदी में 2.8, सीकर में 3, वनस्थली में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
मौसम केंद्र ने प्रदेश के 24 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और पाली में ऑरेंज अलर्ट है। यहां पर ओलावृष्टि, बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरु, जालौर, जोधपुर और नागौर में यलो अलर्ट है।