Logo
Header
img

रात्रि में खाई में गिरा युवक, सुबह पता चलने पर बचाया, हुई मौत

नैनीताल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बीती शाम नगर के निकट मनोरा गांव निवासी एक व्यक्ति पैदल घर वापस लौटते हुए खाई में गिर गया। सुबह उसके खाई में गिरने की जानकारी लगने पर एसडीआरएफ, अग्निशमन बल व तल्लीताल पुलिस के जवानों ने उसे खाई से सुरक्षित बाहर निकालकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

शनिवार सुबह मंदिर जाने वाले लोगों ने खाई में पड़े व्यक्ति को देखा तो पुलिस को सूचना दी। लगभग 7.25 बजे फायर स्टेशन नैनीताल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड़ पर कोई व्यक्ति खाई में गिर गया है। शीघ्र ही फायर सर्विस का बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा और हल्द्वानी रोड़ पर तीन मूर्ति के पास तीक्ष्ण ढलान वाली पहाड़ी पर करीब 20-25 मीटर की गहराई में एक व्यक्ति को घायल व बेहोशी की अवस्था में पड़ा देखा। बिना देरी करते हुए अग्निशमन कर्मियों और एसडीआरएफ के जवानों ने बमुश्किल खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर व रस्सियों के सहारे कड़ी मशक्कत कर सड़क तक लाकर 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन व

बचाव दल में लीडिंग फायर मैन मखन सिंह व राजेंद्र सिंह तथा फायरमैन मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, मनोज कुमार व शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Top