Logo
Header
img

ईरांस के आंवण माता मन्दिर में चोरी, दो लाख के आभूषण व नकदी चोरी

भीलवाड़ा जिले के ईरांस ग्राम स्थित आंवण माता मन्दिर से सोमवार रात्रि में अज्ञात चोर मन्दिर के ताला तोड़ कर वहां से प्रतिमा के सोने व चांदी के आभूषण सहित दान पात्र तोड़ कर उसकी राशि भी चुरा ले गये। आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रू बताये गये है। गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है। रायला उपतहसील मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में जन जन की आस्था के केंद्र आंवण माता मन्दिर में विगत रात्रि में अज्ञात चोरो ने धावा बोल कर वहां ताले तोड़ दिये। ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने वहां पर जमकर तांडव मचाया। मन्दिर में आगामी नवरात्र पर्व के मध्यनजर मन्दिर में निर्माण का कार्य भी चल रहा था। इस कारण वहां पर सामान भी इधर उधर अस्त व्यस्त थे। आज सुबह मन्दिर के पुजारी कन्हैयालाल गुर्जर पहुंचे तो ताला टूटा पाया गया। ताला टूटने की सूचना उनके द्वारा गुलाबपुरा पुलिस व ईंरास के ग्रामीणों को दी। पुजारी ने बताया कि कि चोर मन्दिर से चांदी के दो मुकट 1200 ग्राम, दो कानो का झुटना चांदी के 400 ग्राम, सोने के एक झूमर जोड़ी 10 ग्राम की, सोने की रकडी 10 ग्राम की, चांदी की आंखों की जोड़ी 25 ग्राम सहित मेन मन्दिर का ताला तोड़कर ले गये। इसके अलावा दान पात्र का लॉक भी तोड़ कर चोर उसमें से नकदी भी ले गये है। गुलाबपुरा पुलिस टीम ने मौका परचा तैयार कर पुजारी की रिपोर्ट में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई प्रांरभ कर जांच शुरू की है। पुलिस टीम ने आस पास संदिग्ध लोगों के यहां दबिश भी दी है। इस कार्रवाई के दौरान ही पुजारी कन्हैया लाल गुर्जर, ग्रामीण मनफूल जाट, महेंद्र जाट, जगदीश प्रसाद सेन, देवकरण जाट, ओमप्रकाश जाट, शिव लाल जाट, नानू जाट ने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मन्दिर की ओर आने वाले रास्ते व चोराहा से ीसीटठीवी फुटेज खंगाल भी रही है।


Top