रांची, 25 नवम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर में रविवार की देर रात चोरी के बाद सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराया है।
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी के सहजानंद चौक पर स्थित भाजपा प्रवक्ता के घर में हुई है। शाहदेव ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि बदमाशों ने उनके घर के स्टोर रूम में घुसकर 2100 रुपये नकदी, पीतल और कांसा बर्तन चोरी कर फरार हो गये हैं। एक बदमाश की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गयी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस शाहदेव के घर पहुंची और गहन-जांच पड़ताल की। इस दौरान एफएसएल टीम ने वहां से कई जांच के नमूने एकत्र किये। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
---------------