- बहन की शादी की जिम्मेदारियों ने स्टोर मैनेजर को बनाया चोर
कृष्णानगर थाना पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट में हुई 22.13 लाख रुपये की लूट का खुलासा मंगलवार को कर दिया गया है। चोर कोई और नहीं बल्कि मेगा मार्ट के स्टोर मैनेजर निकला और उसके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि कृष्णानगर के चौकी क्षेत्र सर्राफा स्थित विशाल मेगा मार्ट में कार्यरत एरिया मैनेजर अजय सिंह ने 10 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि आलमबाग स्थित विशाल मेगा मार्ट ब्रांच के कैश रूम से कैश चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान पता चला कि मेगा मार्ट में कार्यरत स्टोर मैनेजर वीर शंकर अपनी बहन की तबीयत खराब बताकर छुट्टी पर गया है। वह पूछताछ में भी सहयोग नहीं कर रहा था। पुलिस का शक उस पर गहराया और गहनता से तहकीकात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले साक्ष्य के आधार पर उसे ट्रैस करके मंगलवार को मानकर नगर स्थित धोबीघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मॉल में वह छह साल से नौकरी कर रहा है। उसे अपने दो बहनों की शादी करना है, जिसमें पैसे की आवश्यकता थी। इसी वजह से उसने मैनेजर के रूम से चाभी का एक सेट चोरी कर लिया था। नौ जुलाई ड्यूटी के बाहर निकला और चेंजिंग रूम करके लड़कियों द्वारा पहने जाने वाले स्टाइल के कपड़े पहन कर मार्ट में दोबारा घूस आया। मार्ट में नया मैनेजर राजीव और दिलीप के नीचे जाने के बाद मौका पाकर रुपया साउंड के खाली गत्ते में रखकर काउंटर से बिल काटकर बाहर निकल गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 22 लाख 13 हजार छिहत्तर रुपये, चाभी का गुच्छा आदि चीजें बरामद की है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।