Logo
Header
img

इस्लामपुर डाकघर में चोरी से सनसनी

उत्तर दिनाजपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले के इस्लामपुर डाकघर में चोरी होने की घटना बुधवार को सामने आई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि डाकघर का लॉकर का ताला भी टूटा पाया गया है। चोरी की घटना आज सुबह उस समय सामने आया जब डाकघर का एक कर्मचारी काम पर पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार, रात में डाकघर की खिड़की की ग्रिल तड़कर चोर अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड के रूम को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद डाकघर के कार्यालय में घुसकर लॉकर तोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है कि डाकघर से कितने रुपये की चोरी हुई है। इधर, डाकघर में चोरी की सूचना पर इस्लामपुर थाने के आईसी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
Top