मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से एक बार फिर बाइक चोरी हो गयी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को देवरिया मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के बगल में खड़ी दो मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। दोनों पीड़ितों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर अकटही के रहने वाले सुभाष इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज देवरिया में आए थे। इमरजेंसी के बंगल में बाइक खड़ी कर इलाज के लिए चले गए। वापस आए तो बाइक गायब थी। कुछ देर बाद बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोटवा मिश्र के रहने वाले बाबू जान अंसारी जो बाइक से इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में आए थे। वापस आए तो बाइक गायब थी। घटना की सूचना दोनों पीड़ितों ने 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।