Logo
Header
img

चोरों ने किया एटीएम तोडऩे का प्रयास

फतेहाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। गांव धांगड़ में एमपी रोही स्थित एसबीआई शाखा के बाहर लगे एटीएम में घुसकर गत रात्रि दो युवकों द्वारा एटीएम को लूटने की कोशिश की गई। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया गया लेकिन मुम्बई हैडक्वार्टर से अलार्म बजने पर घबराकर चोर वहां से फरार हो गए। चोर अपने साथ लाए गैस कटर व अन्य सामान को मौके पर ही छोड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। बैंक की शाखा के बाहर ही बैंक का एटीएम है। बीती रात करीब 12 बजे दो युवक एटीएम में घुस जाते हैं और एटीएम के सीसीटीवी की तार काट जाते हैं। इसके बाद करीब पौने 2 बजे फिर युवक गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम में पहुंचते हैं। जैसे ही वे एटीएम मशीन तोडऩे और गैस कटर से काटने का प्रयास करते हैं तो इस बारे बैंक के मुम्बई हेडक्वार्टर पर इसकी सूचना पहुंच जाती है। जहां से तुरंत इस बारे बैंक मैनेजर को फोन पर सूचना दी जाती है, वहीं इसी दौरान एटीएम में भी अलार्म बज जाता है। अलार्म बजते ही चोर घबरा गए और अपने सामान को वहीं छोड़कर रफूचक्कर हो गए। बैंक मैनेजर की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि करीब 12 बजे दो युवक एटीएम में आते हैं और उसके बाद कैमरे की तार काट दी जाती है। बताया जाता है कि पिछले साल भी चोरों द्वारा बैंक के इसी एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था।
Top