ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सितम्बर में बेगूसराय में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी तेज हो गई है। सम्मेलन को लेकर गुरुवार को छात्राओं की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य अध्यक्ष अमीर हमजा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 20 हजार छात्र और कार्यकर्ता रैली निकालेंगे। जिसमें एक हजार छात्राएं भी शामिल होंगी। देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले एआईएसएफ का बेगूसराय में राष्ट्रीय सम्मेलन होना बिहार के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर यहां से लेकर देश स्तर पर लड़ने वाले संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश से छात्र-छात्राएं भाग लेकर सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ जंग का ऐलान करेगा। यह सम्मेलन छात्रहित में संघर्ष को और तेज करने की नई दिशा देगा।
एआईएसएफ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं सहसचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर पिछले दिनों 101 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन भी किया गया है। जिसके अध्यक्ष तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह एवं महासचिव एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा सर्वसम्मति से चुने गए। सबों ने जोर-शोर से सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दिया है।
रोशनी प्रवीण, अनुपम कुमारी एवं पूजा कुमारी ने कहा कि एआईएसएफ देश का इकलौता छात्र संगठन है जो छात्राओं के हक के लिए लड़ाई लड़ता है। इस लिए ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इस संगठन से जुड़ने की जरूरत है। मौके पर आयशा, जीनत, बिलखिस, नीतू, प्रियंका, कंचन, रुपम, नेहा एवं उजमा सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थी।