राजगढ़ में दहेज की मांग कर विवाहिता को घर से भगाया, तीन पर केस दर्ज
राजगढ़,13 अप्रैल शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित, विरोध करने पर मारपीट करते हुए घर से भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
इस संबंध में थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर ने बताया कि आदर्शनगर निवासी 25 वर्षीय पूजा शाक्यवार ने बताया कि पति रवि पुत्र लक्ष्मीनारायण शाक्यवार, सास उमाबाई और ससुर लक्ष्मीनारायण पुत्र भौनाजी शाक्यवार दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।