जौनपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। महाराजगंज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई है। तीन बदमाश पकड़े गए हैं, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीन अभियुक्त फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम देर रात्रि चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शातिर दुर्दांत गो-तस्कर जिन्होंने थाना मुंगराबादशाहपुर से पिकअप भी चोरी किया था सुजानगंज की तरफ से आ रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने उमरीकला मोड़ के पास पहुंचकर गो-तस्करोंं के आने का इंतजार करने लगी, तभी वहां से तेज रफ्तार में दो वाहन आते दिखाई दिये, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया है।इस पर बोलेरो में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा ललकारने पर बोलेरो सवार तीन बदमाश गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े और एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं, दूसरे वाहन पिकअप में सवार तीन अन्य बदमाश वाहन चलाते हुए बदलापुर की तरफ भाग गये। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गौ तस्करी एवं अन्य मामलों में लगभग दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महाराजगंज निवासी उमर अली, बुनेल कंकाली पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। शमीउल्लाह कुरैशी पुत्र मंजूर कुरैशी निवासी फरीहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ है। जो अभियुक्त फरार है उनमें आजमगढ़ के शाहबाज, अबूशाद और राशिद, जिनकी सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।