Logo
Header
img

कार सवार तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

शिमला, 16 दिसंबर (हि.स.)। शिमला की देहा पुलिस ने तीन तस्करों को 10.23 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवान ठियोग के बलग में गश्त कर रहे थे। साेमवार सुबह 8:15 बजे बलग नाला में सड़क किनारे एक सफेद रंग की कार नंबर एचपी 10-1414 खड़ी मिली। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे और संदिग्ध लग रहे थे। गाड़ी की जांच की तो इसके अंदर चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर अंकुश कुमार निवासी गांव रमटाडी पोस्ट ऑफिस धारा तहसील रोहडू, ऋषभ नेगी निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहड़ू और लक्की ठाकुर निवासी गांव पारसा डाकघर लोअर कोटी रोहडू काे मौके पर ही गिरफ्तार किया।


डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने सोमवार को बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध देहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


---------------

Top