Logo
Header
img

मणिपुर में हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

इंफाल, 25 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर में लगातार हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के निवासी नाओरेम इनाओतोम्बा सिंह (52), वाहेंगबाम इनाओचा (47) उर्फ इरिबा मैतेई और वाहेंगबाम होमेंड्रो सिंह (28) उर्फ नाओटन को इम्फाल पश्चिम जिले के कीशमपत जंक्शन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से दो एसएलआर राइफलें और प्रत्येक में बीस-बीस राउंड भरी दो मैगजीन बरामद किया गया। इस संबंध में आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।
Top