सीमा पर पकड़े गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए
जलपाईगुड़ी, 09 मई । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 15वीं बटालियन बीएसएफ की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पठानपाड़ा के जवानों ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशियों घुसपैठियों के नाम मोहम्मद बिलायत हुसैन (33) है। उसे उसकी पत्नी व बेटे के साथ पकड़ा गया है। बीएसफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब आजीविका के लिए अवैध रूप से सीमा पार बांग्लादेश से भारत प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उनके कब्जे से बांग्लादेशी रुपया 900, एक कुरान शरीफ और दो मोबाइल बरामद जब्त किया गया है। जब्त सामानों के साथ पकड़े गये तीनों बांग्लादेशियों को आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।