Logo
Header
img

तीन बाइक सवारों ने दुकान में घुसकर की मारपीट

कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी सचिन वर्मा पुत्र भगवानदास ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जब वह अपने मकान में कपड़े की कटपीस की दुकान खोले हुए है और दुकान पर बैठा था तभी अचानक मोटर साइकिल होंडा से तीन लोग आए और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि तूने अपनी साली से क्या कहा तो मैोने कहा आप लोग कहाँ से आये हैं़ इतनी बात कहने पर उक्त अज्ञात लोग गाली गलौच करने लगे। जब मैंने विरोध किया तो तीनों अज्ञात लोगों ने दुकान में घुसकर मुझे बुरी तरह पटक कर मारा और सीने पर चढ़कर गला दबा दिया और चाकू निकालकर मारने लगे तो मैं जोर से चिल्लाया तो मुहल्लेवासी आ गए जिन्होंने उक्त लोगों को ललकारा तो तीनों अज्ञात व्यक्ति मेरी जेब में रखे 25 हजार रुपये व सोने की अंगूठी उतार कर ले गए और कह गए कि आज के बाद अपनी साली से कुछ कहा तो तुम्हें जान से मार देंगें उक्त लोग जिस होंडा मोटर साइकिल से आये थे उस में नम्बर नहीं था जो सी सी कैमरा में कैद है उक्त अज्ञात लोगों की जानकारी मेरी साली गोल्डी व ससुर बलवान को जानकारी है सचिन वर्मा ने पुलिस से साली गोल्डी पत्नी स्व नीरज व ससुर बलवान अध्यापक निवासी बड़ागांव झांसी हाल निवास मुस्कान होटल के पास व तीन अज्ञात लोगों ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Top