Logo
Header
img

बाबा महाश्मसान नाथ का त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव, भंडारा

वाराणसी, 27 मार्च (हि.स.)। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिकाघाट (श्री श्री १००८ बाबा महाश्मसान नाथ) के त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव में दूसरे दिन सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद लेने के लिए साधु-संतों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव में शाम को रात्रि जागरण में भजनों की प्रस्तुति होगी। इसके पूर्व पहले दिन देर शाम बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें महाश्मशान सेवा समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता यजमान बने । आचार्य सुनील पाठक ने पूरे शास्त्रोक्त विधि से पूजन सम्पन्न कराया। तत्पश्चात बाबा की श्रृंगार आरती कर पूजन पूर्ण कराया गया। मंदिर को बेला,गुलाब,गेंदा के फूलों से सजाया गया था। बाबा महाश्मशान नाथ को भोग में जया,विजया,सोमरस,विविध मिष्ठान, खीर आदि के साथ विशेष विजया की बर्फी चढ़ाई गई। समिति के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि शाम से मंदिर में ११ बार सुन्दरकांड का पाठ और रात्रि भजन कीर्तन चलता रहा। देर रात बाबा की भव्य आरती के पश्चात विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना कर बाबा के नरमुडं खप्पर में मदिरा भरा गया ।कार्यक्रम में बिहारी लाल,राजू साव,संजय गुप्ता,विजय शंकर पांडेय,अजय गुप्ता, रामबाबू यादव,गजानन पांडेय ने सहयोग किया।
Top