डोडा के पास मंगलवार सुबह एक कार सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। ,
एक अधिकारी ने बताया कि डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर गड्डू के पास एक कार चिनाब नदी में गिर गई। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस पोस्ट भल्ला की पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है लेकिन कार में सवार कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है।
इसी बीच मौके से मंजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी भद्रवाह का ड्राइविंग लाइसेंस और दुर्घटना स्थल के पास नदी से एक नंबर प्लेट नंबर जेके06ए 6311 को बरामद किया गया है।