त्रिपुरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में व्यापक सफलता मिल रही है । राज्य में चल रहे विशेष अभियान के तहत त्रिपुरा पुलिस ने आज तड़के उत्तरी त्रिपुरा जिले के चुराईबारी से 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में नॉर्थ त्रिपुरा डिस्ट्रिक के पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि 19 अगस्त से लगाए गए नाका चेकिंग काफी कारगर साबित हुए हैं। चेकिंग के दौरान व्यापक पैमाने पर ड्रग्स आदि बरामद हो रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।