Logo
Header
img

सिरसा: पुलिस ने लाखों की हेरोइन सहित तीन तस्कर किए गिरफ्तार

सिरसा, 8 मई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की करीब 70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान डबवाली के रेलवे रोड वाल्मीकि चौक के निकट एक युवक आता दिखाई दिया और युवक ने सामने से आ रही पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की।


पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास 32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संजय निवासी डबवाली के रूप में हुई है। उधर, सीआईए कालांवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने सकताखेड़ा क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजेश व सुनील निवासी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Top