पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाईकिल के साथ तीन पेशेवर अंतरजिला अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गढ़पुरा थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों अपराधी समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के हैं।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 एवं 13 अगस्त की देर रात गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुधौना निवासी गुलशन पासवान का मोटरसाईकिल अज्ञात चोरों द्वारा घर से चोरी कर लिया गया था। गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए मोटरसाईकिल चोरी में शामिल अपराधियों की पहचान करते हुए घटना में शामिल लव कुमार उर्फ करिया, श्रीराम कुमार एवं विशाल कुमार को चोरी का चार मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है।