पुलिस ने आज बताया है कि कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना प्रभारी सुशील छेत्री के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक अभियान चलाकर धनउगाही के आरोप में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के तीन लिंकमैन को हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के बाद आज तीनों को गिरफ्तार कर लिया किया।
गिरफ्तार केएलओ लिंकमैनों की पहचान कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत चिथिला ग्राम बासबारी के निवासी प्रणब राय (21), फकीराग्राम थाना अंतर्गत कॉलेज पारा पुरबाज़ार निवासी मनदीप राय (19) और फकीराग्राम थाना अंतर्गत मधुपुरी गांव के निवासी नबज्योति राय (22 ) के रूप में किया गया है।
ज्ञात हो कि कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत काशीबाड़ी इलाके में केएलओ के नाम से एक लेटर पेड पर कुछ लोगों से 50 लाख रुपये की मांग किया जाने की सूचना जब फकीराग्राम पुलिस को हुई तो पुलिस ने फकीराग्राम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने अभियान चलाकर तीन लिंकमैनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ जारी है।