Logo
Header
img

रायगढ़-तीन महीने से लापता किशोरी का मिला कंकाल

रायगढ़ जिले के ग्राम भेलवाटिकरा के पहाड़ में पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है। कंकाल के पास ही एक मोबाइल और कपड़ा पड़ा हुआ था जिसे देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान 19 सितंबर से लापता 16 वर्षीय शालिनी चौहान के रूप में की। थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलवा टिकरा के पहाड़ में शनिवार अपरान्ह 2 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने एक मानव कंकाल सहित कपड़े और मोबाइल बरामद किया। मोबाइल और कपड़े को देखते ही परिजनों ने पहचान लिया और बताया कि यह हड्डियां, कपड़े और मोबाईल शालिनी चौहान के ही है। मृतका के चाचा के अनुसार शालिनी 19 सितंबर से लापता थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी और वे अपने स्तर पर उसकी खोजबीन में लगे हुए थे।
Top