Logo
Header
img

हमीरपुर : दो युवकों ने फांसी लगाई, एक युवक ने नदी में कूदकर दी जान

हमीरपुर, 25 जून (हि.स.)। हमीरपुर जिले में चौबीस घंटे के अंदर दो युवकों ने फांसी लगाकर तो एक युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। हमीरपुर के यमुना पुल पार सजेती क्षेत्र के लहुरीमऊ गांव निवासी सुनील उर्फ भूरा ने पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की सूचना नवेली पावर प्लांट चौकी प्रभारी को दी है। पुलिस ने बताया कि घटना पड़ोसी जिले के थाना क्षेत्र की है। इसलिए वहां की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव के पास बेतवा नदी किनारे कछार में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। आधार कार्ड के जरिए मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी है। मृतक उत्तम (25) ललपुरा थाना क्षेत्र के बजेहटा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने रविवार को बताया कि उत्तम दिल्ली में मजदूरी करता था। चार दिन पहले ही वह घर आने के लिए दिल्ली से निकला था। मृतक की जेब में रोडवेज बस का टिकट मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसी तरह सुमेरपुर कस्बे के वार्ड-16 देवगांव रोड में राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा (21) ने किन्हीं कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Top