Logo
Header
img

अपहरण मामले में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार

कामरूप (असम), 02 फरवरी (हि.स.)। कामरुप (ग्रामीण) जिला के रंगिया से अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने शुवालकुची से बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि रंगिया से अपहृत किए गए जहरुल इस्लाम को शुवालकुची से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शुवालकुची गंधामोल निवासी जहरुल इस्लाम, नवोद अहमद और साइदुल इस्लाम के रूप में की गई है। तीनों अपहर्ताओं ने बुधवार को जहरुल इस्लाम का रंगिया शहर से अपहरण कर लिया था। अपहर्ता उसे कार से लेकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार तीनों अपहर्ताओं से सघन पूछताछ कर रही है।
Top