Logo
Header
img

चोरी का सामान समेत तीन चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम ने चोरी के मामले में तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बारह माइल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने एक ऑटो रिक्शा (एएस-25सीसी-9069) में सवार तीन संदिग्धों को देखा। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आटो की तलाशी ली। ऑटो रिक्शा के भीतर भारी मात्रा में लोहे का सामान बरामद किया गया। जिसके बाद ऑटो चालक समेत ऑटो में सवार अन्य दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला बरामद सामान चोरी का है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों की पहचान गुवाहाटी के वशिष्ट के आनंद मोमिन, कामरूप (ग्रामीण) जिला के छयगांव टेकेनाबारी के दीपेन डेका और मोरीगांव जिला के लाहरीघाट जिटू पातर के रूप में की गई है। पुलिस ने चोरी के लिए व्यवहार किए जाने वाले ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लोहे का छह बाकेट, एक पानी का मोटर बरामद किया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि बारह माइल इलाके में स्थित एक सीमेंट उद्योग से बरामद सभी सामान को तीनों चोरों ने चुराया था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
Top